सर्व मटेरियल साठी खाली scroll करा.
दोस्त आज के व्हिडिओ में बहुत खतरनाक व्हिडिओ एडिटिंग leke aaya hoo आज मैं आपको father स्पेसिअल खतरनाक बिर्थडे व्हिडिओ एडिटिंग सिकाने वाला हू कडक और व्हिडिओ को एन्ड ताक देखो पुरी देखना विडिओ को
ऑल मटेरियल लिंक आपको नीचे स्कॉल करने पर डॉनलोअड बटन मिल जयेंगा आप वहा से सब मटेरियल डॉनलोअड कर सकते है फास्ट वर फ्री
दोस्तों आज का वीडियो एचडी अपने फादर स्पेशल बर्थडे वीडियो एडिटिंग होने वाला है वह भी कड़क फुल तो दोस्तों वीडियो को पूरा नाटक देखना है यूट्यूब चैनल पर जाकर आप पूरी वीडियो देख सकते हो कोई भी जोर आपको समझ में नहीं आया तो दोस्तों पूरा वीडियो एंड पर दिन तक देखा और लाइक करो शेयर जरूर करें और दोस्तों हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें तब तक नहीं सूर्य मुझे अपने दोस्त तब तक है जय हिंद जय वंदे मातरम जय महाराष्ट्र में दोस्तों
दोदोस्तों आज की वीडियो में बहुत ही दोस्तों आज की वीडियो में बहुत ही जबरदस्त दोस्तों आज की वीडियो में बहुत ही जबरदस्त दोस्तों इस ब्लॉग पर आपको फ्री में डिटेल प्रोवाइड होता है तो दोस्तों इस ब्लॉग पर आपको भी नहीं इनवाइट कर लेना और दोस्तों आपको कोई भी कोई भी आपको स्टाग्राम और दोस्तों टेलीग्राम पर प्रॉब्लम आता है तो दोस्तों आप हमारा इटाराम अकाउंट को फॉलो कर जल सेजल दोस्तों हमारे इंस्टाग्राम को मेंशन कर उसे करें नहीं होता है
निबंध लेखन
आदर्श मित्र
[ (१) मित्र का स्थान ( २ ) आदर्श मित्र की प्राप्ति (३-४) गुण (५) कुछ उदाहरण ( ६ ) उपसंहार । ] मनुष्य के जीवन में मित्र का स्थान अनोखा और महत्त्वपूर्ण होता है। सचमुच, एक आदर्श
और सच्चे मित्र के अभाव में जीवन बोझिल और नीरस बन जाता है। उत्तम गुणों से युक्त और
सच्चरित्र मित्र ही 'आदर्श' मित्र बन सकता है।
आदर्श मित्र सदा अपने मित्र के हित की कामना करता है। वह आपत्तिकाल में ढाल बनकर मित्र की रक्षा करता है। ऐसा मित्र हमारे सुख-दुख को अपने सुख-दुख और हमारे हानि-लाभ को अपने हानि-लाभ समझता है। जब हम निराश हुए हो, तब वह हममें आशा का संचार करता है। हमारे आँसू पोंछकर वह हमें सदा कर्तव्यपथ की ओर प्रेरित करता है।
आदर्श मित्र बुद्धिमान, दृढ मनोबलवाला और निःस्वार्थ होता है। वह हमें अपने दोष और त्रुटियाँ बताकर उनसे मुक्त होने की प्रेरणा देता है। अगर हम कुमार्ग पर जा रहे हो तब वह हमें सावधान करके गिरने से बचा लेता है। आदर्श मित्र कभी अपने स्वार्थ के लिए हमें हानि नहीं पहुँचाता। उससे किसी प्रकार का धोखा नहीं हो सकता। दौलत की चमक उसकी आँखों को कभी अंधा नहीं बना सकती।
आदर्श मित्र में सहिष्णुता और उदारता की भावना होती है। वह कभी मित्र की भूलों और दोषों से नाराज होकर उससे मुँह नहीं फेर लेता। वह मित्र की कमियों को बड़े स्नेह से दूर करता है। मित्र के लिए वह तन, मन, धन सभी कुछ न्यौछावर कर सकता है। ऐसा मित्र अपने मित्र की प्रगति को देखकर फूला नहीं समाता। वह ईर्ष्या की आग में जलनेवाला तुच्छ जीव नहीं होता। वह कभी मित्र के सामने झूठ का नाटक नहीं खेलता। मित्र की निंदा करना या सुनना उसके लिए असंभव है। ऐसे मित्र की मित्रता बादल में चमकनेवाली बिजली की रोशनी की तरह अस्थायी नहीं होती, वह तो आजीवन बनी रहती है।
श्रीकृष्ण और सुदामा की कथा किसे मालूम नहीं? कहाँ द्वारिका के राजा श्रीकृष्ण और कहाँ दीन-हीन सुदामा! फिर भी नंगे पाँव दौड़कर श्रीकृष्ण ने सुदामा का बड़े हर्ष के साथ स्वागत था। कैसी आदर्श मित्रता! राम और सुग्रीव की मित्रता भी प्रसिद्ध है। संस्कृत के 'मुद्राराक्षस' नाटक में सेठ चंदनदास और मंत्री राक्षस की बात आती है। उनकी मित्रता भी अनुपम थी। मित्र के लिए चंदनदास अपनी पत्नी, पुत्र, धन आदि को छोड़कर मरने के लिए तैयार हो जाता है।
सचमुच, आदर्श मित्र दुख की औषधि और सुख का दीपक है। जीवन को मधुर और सुखद बनाने में आदर्श मित्र का बड़ा योगदान होता है। सच तो यह है कि आदर्श मित्र जीवनगंगा की गंगोत्री है, वह परमेश्वर का अनमोल आशीर्वाद है|
मित्रांनो तसेच तुम्हाला असेच व्हिडिओ बघून शिकायचे असतील तर तुम्ही आपला यूट्यूब चॅनेल नक्की Subscribe करा. आपण आपल्या यूट्यूब वरती अगदी मराठी मधून सर्व व्हिडिओ editing शिकवत असतो. आणि दिवसाला एक व्हिडिओ तुम्हाला अगदी free मध्ये शिकता येईल. त्यामुळे आपल्या मराठी एडिटिंग चॅनेल DM MARATHI EDITING ला नक्की सबस्क्राईब करा
एक टिप्पणी भेजें