नमस्कार जय शिवराय दोस्तों आज का वीडियो एकदम जबरदस्त को ट्रेनिंग टॉपिक पर स्टडी वीडियो एडिटिंग लेकर आए आपके लिए दोस्तों आज की एकदम जबरदस्त 3D बिल्डिंग होने वाली वह भी बर्थडे कमिंग सून सभी चलते दोस्तों आजकल तो पूरा इंटरव्यू की आज की वीडियो में बहुत ही जबरदस्त तरीके से करना वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें दोस्तों आज की वीडियो एडिटिंग बहुत ही धमाकेदार और जबरदस्त वीडियो एडिटिंग होने वाली दोस्तों


 आज की वीडियो शूटिंग में आपको एकदम जबरदस्त न्यू कॉन्सेप्ट के साथ 3डी कौन से मैंने लेकर आया वह भी फुल स्क्रीन वीडियो एडिटिंग ओबिचार की क्वालिटी क्वालिटी में दोस्तों आज का जो भी मनी मटेरियल दिया है आपको फ्री में मिल जाएगा अपने वेबसाइट से आप डाउनलोड कर सकते हो आपको कोई भी प्रकार का आपन पासवर्ड देते नहीं है आप फ्री में सब मटेल डाउनलोड कर सकते हो अपने मोबाइल पर



दोस्तों आज का वीडियो एडिटिंग पूरा एंड तक देखना है क्योंकि आज की वीडियो एडिटिंग में आपको न्यू कोर्स ऐप के साथ अपने आधार मशीन आपके किचन से होने वाले आपको आज लेट मशीन डाउनलोड करने के लिए दोस्तों अपने टेलीग्राम चैनल के ऑफिशियल पेज पर जाना है वहां पर अपने टेलीग्राम जान को ज्वाइन कर लेना क्योंकि हम दिल्ली मटर फॉरवर्ड करते अपने टेलीग्राम चैनल पर वह भी फ्री में तो दोस्तों आपको जल्द से जल्द आ पर टेलीग्राम चैनल को भी सेंड कर लेना अपने स्तर में कौन को भी फॉलो कर लेना और दोस्त आपको आप पिंकिया फाइल मिलेगा पर टेलीग्राम चैनल को फाइल पर क्लिक करके आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो


दोस्तों अपने चैनल पर आज की वीडियो बहुत ही धमाकेदार अपने एकदम सरल भाषा में होने वाली वह भी आपकी आल एडमिशन एप्लीकेशन में तो दोस्तों बहुत दिनों से अपने अलग मशीन एप्लीकेशन वीडियो एडिटिंग नहीं किया था तो दोस्त आज की फाइनल वीडियो 3D कॉन्सेप्ट के साथ और दोस्तों फुल एचडी डीजे में दे दिए आपको तो दोस्तो डीजे फोन आप अपने मोबाइल फोन के अंदर पीएनजी मिल जाएगी उसकी भी ऐड करके आप अपना बर्थडे बिल्डिंग कर सकते हो


 तो दोस्तों आपको कोई प्रॉब्लम आता है अपनी रीडिंग में और दोस्त आपने मटर डाउनलोड करने में तो दोस्तों अपना अच्छा दोस्तों मतलब अपना कर्म इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करें और मैं करने को बोले ना दोस्तों और दोस्तों जो भी माल आपको मिलेंगे आप नीचे स्क्रॉल डाउन करके मिल जाएगा फ्री में तो दोस्तों आपको चलो अपना मटेल डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ अपना लास्ट में आपको मिल जाएगा सब डिटेल


Sagar के किनारे एक शाम


[ ( १ ) भूमिका (२) सैर के लिए आए हुए लोग (३) सागर की शोभा (४) सूर्यास्त और मेरी खुशी (५) मन पर प्रभाव।] शाम को किसी प्राकृतिक स्थान की सैर करने का मुझे शौक है। हरेभरे उद्यान, रमणीय पर्वत-प्रदेश और लहराते सागर का तट बरबस मुझे अपनी ओर खींच लेते हैं।


पिछले रविवार की शाम को मित्रों के साथ घूमते-घूमते मैं सागर के किनारे पहुँच गया। एक ओर सागर हिलोरें ले रहा था, तो दूसरी ओर मानव-महासागर। उछलते-कूदते बच्चे रंगविरंगे कपड़ों में सजे हुए थे। छोटी-छोटी बालिकाएँ उड़ती हुई तितलियों के समान सुंदर लग रही थीं। तट पर बैठे हुए लोग अपनी-अपनी बातों में मग्न थे। युवक-युवतियों की फैशनेबल पोशाक और खुली हुई हँसी सबको अपनी ओर आकृष्ट कर रही थी। कुछ लोग बैठे बैठे ट्रॉजिस्टर रेडियो सुन रहे थे। दूर कोने में बैठा हुआ एक चित्रकार सागर का सजीव सौंदर्य कागज पर अंकित कर रहा था। कुछ लोग खुशी से इधर-उधर टहल रहे थे।


सागर की मनचली लहरें शोर करती हुई इस तरह किनारे के पास आ रही थीं, मानो वे दूर क्षितिज का कोई सुखद धरती को संदेश सुनाने आ रही हो। शीतल, मंद पवन से स्पर्श से शरीर और मन दोनों पुलकित हो उठे थे। सूर्य अपनी किरणें लगभग समेट चुका था और उसकी लालिमा से सागर का जल सिंदूरी बन रहा था। सागर में खड़ी नावें बड़ी-बड़ी छाया मूर्तियाँ जैसी लग रही थीं। उनके मल्लाह अपनी सुरीली और ऊँची आवाज में कोई गीत गा रहे थे। आकाश अपनी सुनहरी शोभा बिखेरकर रजनी-रानी के स्वागत की तैयारियाँ कर रहा था। उगता हुआ दूज का चाँद बड़ा मोहक लग रहा था। बड़ा अद्भुत दृश्य था वह !


अपने मित्रमंडल के साथ मैं समुद्रतट पर एक ओर बैठ गया। धीरे-धीरे अँधेरा गहरा हो रहा मैं था। बिजली की बत्तियों से सारा मार्ग जगमगा उठा था। नारियल के वृक्षों की छाया डरावनी- सी लग रही थी। पंखियों की टोलियाँ जल्दी से दूर जाती हुई नजर आ रही थीं। मेरे गीतकार मित्र ने दो गीत सुनाए। इससे हमारा मन खुशी से भर गया।


धीरे-धीरे पवन तेज होने लगा। वातावरण अधिक शीतल हो गया। बच्चों ने घरौदे बनाना छोड़ दिया। बनाए हुए घरौदों को वे पुलकित होकर देख रहे थे, मानो वे उन्हें छोड़कर जाना नहीं चाहते थे। बहुत-से बच्चों के हाथों में गुब्बारे थे, जिन्हें वे बड़ी खुशी से हवा में उड़ा रहे थे। किनारे पर बैठे हुए लोग भी अब उठने लगे थे। सबके चेहरे पर ताजगी और खुशी थी। सागर के तट ने उन लोगों में नया उत्साह भर दिया था। हम भी उठे और घर की तरफ लौट पड़े। तरह-तरह की बातों में और तट के मनोरम दृश्यों को देखने में शाम यो बीत गई कि पता भी न चला।


दोस्तों मटन डाउनलोड करने के लिए दोस्तों आपको नीचे बटन में दिख रहा होगा डाउनलोड बटन उस पर क्लिक करके आप फ्री में सब मटेल अपना डाउनलोड कर सकते दोस्तों कोई पर कृपया 1password देते नहीं फ्री में आप सिर्फ क्लिक करके सबमिट अलाउड कर सकते हो जय हिंद जय वंदे मातरम




Post a Comment

और नया पुराने